2nd T20I: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दिया 91 रनों का लक्ष्य, वेड-फिंच ने खेली शानदार पारी
मैथ्यू वेड औऱ कप्तान एरॉन फिंच की पारियों के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने नागपुर में खेले जा रहे दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में भारत को जीत के लिए 91 रनों का लक्ष्य दिया है। मैदान गीला होने के कारण मैच निर्धारित समय पर शुरू नहीं हुआ, जिसके बाद ओवरों…
मैथ्यू वेड औऱ कप्तान एरॉन फिंच की पारियों के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने नागपुर में खेले जा रहे दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में भारत को जीत के लिए 91 रनों का लक्ष्य दिया है। मैदान गीला होने के कारण मैच निर्धारित समय पर शुरू नहीं हुआ, जिसके बाद ओवरों की संख्या घटाकर 8 ओवर प्रति पारी कर दी गई।
ऑस्ट्रेलिया के लिए वेड ने 20 गेंदों में चार चौकों और तीन छक्कों के दम पर नाबाद 43 रन की पारी खेली। वहीं एरॉन फिंच ने 15 गेंदों में 31 रन बनाए। जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 8 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 90 रन बनाए।
भारत के लिए अक्षर पटेल ने दो विकेट और जसप्रीत बुमराह ने एक विकेट चटकाया।