भारत ने दूसरे टी-20 में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से रौंदकर सीरीज बराबर की, रोहित शर्मा ने खेली तूफानी पारी
कप्तान रोहित शर्मा की तूफानी पारी के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने नागपुर में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनरेशनल में ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। भारत की जीत के हीरो रहे रोहित ने…
कप्तान रोहित शर्मा की तूफानी पारी के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने नागपुर में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनरेशनल में ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। भारत की जीत के हीरो रहे रोहित ने 20 गेंदों में चार चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 46 रनों की पारी खेली। आखिरी ओवर में दिनेश कार्तिक 2 गेंद पर 10 रन बनाकर जीत दिलाई।
मैदान गीला होने के काऱण मुकाबला निर्धारित समय पर शूरू नहीं हो सका, जिसके बाद ओवरों की संख्या घटाकर आठ ओवर प्रति पारी कर दी है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 90 रन बनाए। जिसके जवाब में भारत ने चार गेंद बाकी रहते हुए चार विकेट गवांकर जीत हासिल कर ली।