ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज एडम जाम्पा ने गुरुवार (19 सितंबर) को इंग्लैंड के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मैच में शानदार गेंदबाजी से खास रिकॉर्ड बना दिया। अपना 100वां वनडे मैच खेल रहे 10 ओवर में 39 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।
जाम्पा 100 वनडे मैच के बाद बतौर स्पिन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उनके अब इस फॉर्मेट में 172 विकेट हो गए हैं। इस लिस्ट में उन्होंने भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव को पीछे छोड़ा। जिनके नाम पहले 100 वनड में 167 विकेट दर्ज थे।
इस लिस्ट में सकलेन मुश्ताक (189 विकेट) पहले नंबर पर और राशिद खान ( 179 विकेट) दूसरे नंबर पर हैं।
इसके अलावा वह शेन वॉर्न और ब्रैड हॉग के बाद तीसरे स्पेशलिस्ट स्पिनर हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 100 या उससे ज्यादा वनडे मैच खेले हैं।
गौरतलब है कि इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी का फैसला करने के बाद 49.4 ओवर मे 315 रन बनाए। जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 44 ओवर में 3 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली।