ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार (19 सितंबर) को इंग्लैंड के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मैच में अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से खास रिकॉर्ड बना दिया। नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने उतरे लाबुशेन ने 61 गेंदों में नाबाद 77 रन की पारी खेली।
इससे पहले गेंदबाजी में 39 रन देकर 3 विकेट हासिल किए और फील्डिंग में चार कैच लपके। वह 53 साल के वनडे इतिहास के पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने एक मैच में 50 या उससे ज्यादा रन, चार या उससे ज्यादा कैच और तीन या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं।
गौरतलब है कि इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी का फैसला करने के बाद 49.4 ओवर मे 315 रन बनाए। जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 44 ओवर में 3 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली।
New Record!
— Kausthub Gudipati (@kaustats) September 19, 2024
Marnus Labuschagne becomes the FIRST EVER player in history with 50+ runs, 4+ catches and 3+ wickets in the same ODI match
Just continues his good form!
In his previous match, he took his maiden fifer across FC, ListA and T20 cricket. The last time he batted, he… pic.twitter.com/4kZ13mEHIB