ऑस्ट्रेलिया ने पहले T20I में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से रौंदा, बैथ मूनी औऱ जॉर्जिया वॉल ने जड़ा तूफानी पचास
बैथ मूनी औऱ जॉर्जिया वॉल की तूफानी पारी के दम ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने शुक्रवार (21 मार्च) को ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त…
बैथ मूनी औऱ जॉर्जिया वॉल की तूफानी पारी के दम ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने शुक्रवार (21 मार्च) को ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए। जिसमें एमिला केर ने 46 गेंदों में नाबाद 51 रन और सोफी डिवाइन ने 36 गेंदों में नाबाद 39 रन की पारी खेली।
इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 13.3 ओवर में 2 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली। अपना 200वां इंटरनेशनल मैच खेल रही ओपनिंग बल्लेबाज बैथ मूनी ने 42 गेंदों में नाबाद 75 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 1 छक्का जड़ा। इस विजयी पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
इसके अलावा उनकी साथी ओपनर जॉर्जिया वॉल ने 31 गेंदों में 50 रन बनाए, जिसमें 9 चौके जड़े।
सीरीज का दूसरा मुकाबला 23 मार्च को माउंट मॉन्गनुई में खेला जाएगा।
Beth’s Big 200 Special!
— FanCode (@FanCode) March 21, 2025
In her 200th international match, Beth Mooney dazzled with a sensational unbeaten 75 off 42 balls, powering Australia to an easy win over NZ!#BethMooney #NZvsAUSonFanCode pic.twitter.com/CLdNHCEe1w