एलिसा हीली ने टी-20 में बनाया रिकॉर्ड, ऐसा करने वाली पहली महिला क्रिकेटर
सिडनी, 2 अक्टूबर | आस्ट्रेलिया की एलिसा हिली ने टी-20 के एक मैच में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। हिली ने 148 रनों की दमदार पारी खेलते हुए आस्ट्रेलिया को श्रीलंका के खिलाफ बुधवार को यहां खेले जा रहे टी-20 मैच में 226 के…
सिडनी, 2 अक्टूबर | आस्ट्रेलिया की एलिसा हिली ने टी-20 के एक मैच में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। हिली ने 148 रनों की दमदार पारी खेलते हुए आस्ट्रेलिया को श्रीलंका के खिलाफ बुधवार को यहां खेले जा रहे टी-20 मैच में 226 के स्कोर तक पहुंचाया। मेजबान टीम ने पारी में केवल दो विकेट गंवाए।
अपनी 61 गेंदों की पारी में हिली ने 19 चौके और सात लंबे छक्के जड़े। उन्होंने केवल 46 गेंदों पर अपना शतक लगाया जो इतिहास में दूसरा सबसे तेज शतक हैं। हालांकि, आस्ट्रेलिया के किसी खिलाड़ी का यह सबसे तेज शतक है।
फॉक्स क्रिकेट ने हिली के हवाले से बताया, "यक एक ऐसा दिन था जहां सभी गेंदें मेरे बल्ले के बीच में लगी।" हिली ने मेग लेनिंग द्वारा 26 जुलाई को बनाए गए रिकॉर्ड को तोड़ा। लेनिंग ने इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 133 रन जड़े थे।