मेलबर्न, 26 दिसम्बर (CRICKETNMORE)| भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने यहां मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में बुधवार से शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। चार मैचों की टेस्ट सीरीज इस समय 1-1 की बराबरी पर है। ऐसे में दोनों टीमें इस बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच को जीतकर सीरीज में बढ़त लेना चाहेंगी। देखें पूरा स्कोरकार्ड
इस मुकाबले में एक खास नजारा देखने को मिला। टॉस के दौरान ऑस्ट्रेलिया के लिए एक नहीं दो कप्तान मैदान पर उतरे। जब टॉस हुआ था टिम पेन के साथ 7 साल के सह-कप्तान आर्ची शिलर भी मौजूद थे। ऐसा सम्मान के तौर पर किया गया।
गौरतलब है कि आर्ची को मेलबर्न में खेले गए इस टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम का हिस्सा बनाया गया है। आर्ची दिल की बीमारी से पीड़ित हैं और अब तक 4 बार उनका ऑपरेशन हो चुका है।
टीमें :
भारत : विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी।
ऑस्ट्रेलिया : टिम पेन (विकेटकीपर/कप्तान), एरॉन फिंच, मार्कस हैरिस, उस्मान ख्वाजा, ट्रेविस हेड, मिशेल मार्श, शॉन मार्श, नाथन लॉयन, पैट कमिंस, जोश हेजलवडु और मिशेल स्टार्क।
Australia’s co-captains ready for the toss #AUSvIND pic.twitter.com/ve1IVRj8S1
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 25, 2018