पाकिस्तान के ऑलराउंडर अज़मतुल्लाह उमरज़ई ने मंगलवार (18 जून) को सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले में गेंदबाजी में अनचाहा रिकॉर्ड बना दिया।
उमरजई पारी का चौथा ओवर करने आए और उसमें उन्होंने 36 रन दिए। वह पुरुष टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक ओवर में 36 रन देने वाले अफगानिस्तान के दूसरे औऱ दुनिया के पांचवें गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले यह अनचाहा रिकॉर्ड स्टुअर्ट ब्रॉड, अकीला धनंजय, करीम जनत और कामरान खान ने बनाया था।
उमरजई ने इस मैच में 2 ओवर डाले और 41 रन देकर एक विकेट हासिल किया।
गौरतलब है कि इस मुकाबले में वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान को 104 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद वेस्टइंडीज ने निकोलस पूरन (98 रन) की तूफानी पारी के दम पर 5 विकेट के नुकसान पर 218 रन बनाए थे।
इसके जवाब में अफगानिस्तान 16.2 ओवर मे 114 रन पर ऑलआउट हो गई। वेस्टइंडीज के लिए ओबेड मैककॉय ने 3 विकेट, अकील हुसैन-गुडाकेश मोती ने 2-2 विकेट, आंद्रे रसेल और अल्जारी जोसेफ ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला।
Most expensive overs in men's IT20s:
— saurabh sharma (@cntact2saurabh) June 18, 2024
36 - Yuvraj Singh vs Stuart Broad, 2007
36 - Kieron Pollard vs Akila Dananjaya, 2021
36 - Rohit Sharma-Rinku Singh vs Karim Janat, 2024
36 - Dipendra Singh Airee vs Kamran Khan, 2024
36 - Nicholas Pooran vs Azmatullah Omarzai, 2024