वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने बनाया गजब रिकॉर्ड, T20 World Cup इतिहास में ऐसा करने वाली पहली टीम बनी
वेस्टइंडीज ने मंगलवार (18 जून) को सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले में अफगानिस्तान को 104 रन के विशाल अंतर से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद वेस्टइंडीज ने 5 विकेट के नुकसान पर 218 रन…
वेस्टइंडीज ने मंगलवार (18 जून) को सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले में अफगानिस्तान को 104 रन के विशाल अंतर से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद वेस्टइंडीज ने 5 विकेट के नुकसान पर 218 रन बनाए। इसके जवाब में अफगानिस्तान टीम 16.2 ओवर में 114 रन पर ऑलआउट हो गई।
इसके साथ ही वेस्टइंडीज पहली टीम बन गई है, जिन्होंने वर्ल्ड कप के एक एडिशन में दो मैच 100 या उससे ज्यादा रन से जीती है। बता दें कि वेस्टइंडीज ने गुयाने के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में युगांडा को 134 रन के विशाल अंतर से हराया था।
वेस्टइंडीज की जीत के हीरो रहे, विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन, जिन्होंने शानदार तूफानी पारी खेली। पूरन ने 53 गेंदों में 6 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 98 रन की पारी खेली, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
Home team winning T20 WC match by 100+ runs
West Indies v UGA, 2024
West Indies v AFG, 2024
-- West Indies are also the FIRST ever team to win 2 T20WC matches by 100+ runs in a single edition. pic.twitter.com/YuoKrKB4uy— Kausthub Gudipati (@kaustats) June 18, 2024