पाकिस्तान के ओपनिंग बल्लेबाज बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने गुरुवार (22 सितंबर) को इंग्लैंड के खिलाफ करांची में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। बाबर और रिजवान ने मिलकर पहले विकेट के 203 रन की साझेदारी की।
इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने तीन गेंद बाकी रहते हुए 10 विकेट से जीत हासिल कर ली। बता दें कि यह टी-20 इंटरनेशनल में लक्ष्य का पीछा करते हुए पहले विकेट के लिए की गई सबसे बड़ी साझेदारी है। लक्ष्य का पीछा करते हुए पहली बार इस फॉर्मेट में पहले विकेट के लिए 200 रनों की साझेदारी हुई है।
इससे पहले भी यह रिकॉर्ड बाबर और रिजवान की जोड़ी के नाम ही था। इन दोनों ने मिलकर 2021 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए पहले विकेट के लिए 197 रनों की साझेदारी की थी।