NZ vs PAK: बाबर आजम ने किया कमाल, न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में शाहीद अफरीदी का रिकॉर्ड तोड़ डाला
पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने शनिवार (29 मार्च) को नेपियर के मैक्लीन पार्क में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मे अपनी शानदार पारी से खास रिकॉर्ड बना दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान के लिए बाबर टॉप स्कोरर रहे और उन्होंने 83 गेंदों में 5…
पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने शनिवार (29 मार्च) को नेपियर के मैक्लीन पार्क में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मे अपनी शानदार पारी से खास रिकॉर्ड बना दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान के लिए बाबर टॉप स्कोरर रहे और उन्होंने 83 गेंदों में 5 चौकों औऱ 3 छक्कों की मदद से 78 रन की पारी खेली।
न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान के लिए वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में बाबर तीसरे नंबर पर आ गए हैं। बाबर के अब न्यूजीलैंड के खिलाफ 24 मैचों में 1087 रन हो गए हैं।
उन्होंने इस लिस्ट में शाहीद अफरीदी, फखर जमान और सलीम मलिक को पीछे छोड़ा है। अफरीदी ने 38 मैच खेलकर 1078 रन बनाए थे, फखर जमान ने 20 मैचों में तो वहीं, सलीम मलिक ने 43 मैच खेलकर 1054 रन बनाए थे।
गौरतलब है कि इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 73 रनों से हारकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद न्यूजीलैंड ने 9 विकेट के नुकसान पर 344 रन बनाए, इसके जवाब में पाकिस्तान 44.1 ओवर में 271 रनों पर ऑलआउट हो गई।