बाबर आजम ने अमला-धवन को छोड़ा पीछे, 100 वनडे के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना 100वां वनडे मैच खेला। इस मैच में उन्होंने सिर्फ एक रन बनाए, इसके बावजूद वह सभी बल्लेबाजों से आगे निकल गए। दरअसल, बाबर 100 वनडे मैच के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 100 वनडे मैच…
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना 100वां वनडे मैच खेला। इस मैच में उन्होंने सिर्फ एक रन बनाए, इसके बावजूद वह सभी बल्लेबाजों से आगे निकल गए। दरअसल, बाबर 100 वनडे मैच के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 100 वनडे मैच में 5089 रन बनाकर पूर्व साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज हाशिम अमला को पीछे छोड़ दिया। बाबर ने 59.17 की औसत और 18 शतक के साथ इतने रन बनाए हैं।
Babar Azam's record after 100 ODIs is unmatched pic.twitter.com/cvIJUquciv
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) May 7, 2023
100 वनडे मैचों के बाद सबसे ज्तादा रन बनाने वाले बल्लेबाज:
बाबर आजम - 5089
हाशिम अमला - 4808
शिखर धवन - 4309
डेविड वार्नर- 4217
शाई हॉप - 4193
गॉर्डन ग्रीनिज - 4177