बाबर आजम के पास रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका,आयरलैंड के खिलाफ तीसरे T20I में रच सकते हैं इतिहास
पाकिस्तान के कप्तान औऱ स्टार बल्लेबाज बाबर आजम के पास मंगलवार (14 मई) को आय़रलैंड के खिलाफ होने वाले तीसरे और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल में रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा।
बाबर अगर इस मैच में 95 रन बना लेते हैं तो टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन…
पाकिस्तान के कप्तान औऱ स्टार बल्लेबाज बाबर आजम के पास मंगलवार (14 मई) को आय़रलैंड के खिलाफ होने वाले तीसरे और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल में रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा।
बाबर अगर इस मैच में 95 रन बना लेते हैं तो टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में रोहित को पछाड़कर दूसरे नंबर पर आ जाएंगे। बाबर ने अभी तक 116 मैच की 109 पारियों में 40.84 की औसत से 3880 रन बनाए हैं। वहीं रोहित के नाम 151 मैच की 143 पारियों में 3974 रन दर्ज हैं।
बाबर ने पहले मैच में 43 गेंदों में 57 रन की पारी खेली थी, इसके बाद दूसरे मुकाबले में उनका खाता नहीं खुला था।
बता दें कि फिलहाल सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। इसके बाद पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ चार टी-20 इंटरनेशऩल मैच की सीरीज खेलनी है।