IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स-लखनऊ सुपर जायंट्स कैसे पहुंच सकती हैं प्लेऑफ में, जानें पूरा समीकरण
दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मंगलवार (14 मई) को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम के बीच आईपीएल 2024 का 64वां मुकाबला खेला जाएगा। प्लेऑफ के लिहाज से दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला बहुत अहम है। दोनों ही टीम के 12 पॉइंट्स हैं, लेकिन दिल्ली ने…
दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मंगलवार (14 मई) को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम के बीच आईपीएल 2024 का 64वां मुकाबला खेला जाएगा। प्लेऑफ के लिहाज से दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला बहुत अहम है। दोनों ही टीम के 12 पॉइंट्स हैं, लेकिन दिल्ली ने 13 मैच खेले हैं और लखनऊ ने 12 मैच। आइए जानते हैं दोनों टीमें प्लेऑफ में कैसे पहुंच सकती हैं।
अगर लखनऊ यह मुकाबला जीत जाती है तो दिल्ली की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी। इसके बाद लखनऊ को अपना अगला मैच भी जीतना होगा और सनराइजर्स हैदराबाद को अपने बाकी बचे दोनों मैच हारने होंगे। तभी लखनऊ के प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना बनेगी।
दिल्ली को अपने आखिरी लीग मैच में लखनऊ के खिलाफ जीत हासिल करनी होगी। इसके अलावा उम्मीद करनी होगी की आरसीबी औऱ लखनऊ अपने आखिरी मैच में हारे। वहीं हैदराबाद भी अपने आखिरी दोनों मैच बड़े अंतर से हारे, तभी दिल्ली क्वालीफाई कर पाएगी।