4 स्टार खिलाड़ी IPL 2024 बीच में छोड़कर लौटे अपने देश,मोईन अली समेत इंग्लैंड के बाकी 4 खिलाड़ी भी होंगे बाहर
पंजाब किंग्स के ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन घुटने की चोट के कारण आईपीएल 2024 बीच में ही छोड़कर वापस इंग्लैंड लौट गए हैं। जून में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप से पहले लिविंगस्टोन पूरी तरह फिट होना चाहते हैं, जिस वजह से उन्होंने अपने वतन लौटने का फैसला किया। बता दें…
पंजाब किंग्स के ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन घुटने की चोट के कारण आईपीएल 2024 बीच में ही छोड़कर वापस इंग्लैंड लौट गए हैं। जून में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप से पहले लिविंगस्टोन पूरी तरह फिट होना चाहते हैं, जिस वजह से उन्होंने अपने वतन लौटने का फैसला किया। बता दें कि पंजाब की टीम पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है, लेकिन अभी 2 लीग मैच खेलने हैं।
इसके अलावा टी-20 वर्ल्ड कप टीम में चुने गए इंग्लैंड के अन्य खिलाड़ी जो आईपीएल 2024 में खेल रहे हैं वो भी जल्द ही वापस लौटेंगे। आरसीबी के विल जैक्स औऱ रीस टॉप्ले दिल्ली के खिलाफ हुए मैच के बाद इंग्लैंड लौट गए हैं। जबकि जोस बटलर बुधवार को गुवाहटी में पंजाब के खिलाफ होने वाले मैच से पहले राजस्थान रॉयल्स की टीम से अलग हो गए हैं।
मोईन अली, जॉन बेयरस्टो, सैम कुरेन और फिलिप सॉल्ट इस हफ्ते के अंत तक इंग्लैंड वापस चले जाएंगे।
बता दें कि इंग्लैंड को 22 मई से पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलनी हैं, जिसकी शुरूआत हेडिंग्ले से होगी।
Jos Buttler says "Good bye" to IPL 2024...!!!
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 13, 2024
- A big loss for Rajasthan Royals. pic.twitter.com/rNhRU7iwyp