बाबर आजम भारत के खिलाफ बना सकते हैं वर्ल्ड रिकॉर्ड, इस लिस्ट में बनेंगे दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के पास रविवार (10 सितंबर) को भारत के खिलाफ होने वाले एशिया कप 2023 के सुपर 4 मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। बाबर आजम अगर इस मैच में शतक जड़ लेते हैं तो वह पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा वनडे शतक…
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के पास रविवार (10 सितंबर) को भारत के खिलाफ होने वाले एशिया कप 2023 के सुपर 4 मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। बाबर आजम अगर इस मैच में शतक जड़ लेते हैं तो वह पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा वनडे शतक जड़ने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच जाएंगे।
बाबर ने अब तक वनडे में 103 पारियों में 19 शतक जड़े हैं। पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा वनडे शतक जड़ने का रिकॉर्ड फिलहाल पूर्व बल्लेबाज सईद अनवर के नाम है, जिनके नाम 20 शतक दर्ज हैं।
इसके अलावा सबसे तेज 20 वनडे जड़ने का रिकॉर्ड भी अपने नाम करने का होगा। फिलहाल यह कीर्तिमान साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला के नाम है। अमला ने 108 पारियों में 20 वनडे शतक पूरे किए थे।