रविंद्र जडेजा वनडे में दोहरा शतक पूरा करने के करीब, 2 दिग्गज ही बना सके हैं ये महारिकॉर्ड
पाकिस्तान के खिलाफ रविवार (10 सितंबर) को एशिया कप 2023 के सुपर 4 मुकाबले में रविंद्र जडेजा के पास एक खास कीर्तिमान बनाने का मौका होगा। जडेजा अगर 3 विकेट हासिल कर लेते हैं तो वह वनडे में अपने 200 विकेट पूरे कर लेंगे। जडेजा ने इस फॉर्मेट में खेले…
पाकिस्तान के खिलाफ रविवार (10 सितंबर) को एशिया कप 2023 के सुपर 4 मुकाबले में रविंद्र जडेजा के पास एक खास कीर्तिमान बनाने का मौका होगा। जडेजा अगर 3 विकेट हासिल कर लेते हैं तो वह वनडे में अपने 200 विकेट पूरे कर लेंगे। जडेजा ने इस फॉर्मेट में खेले गए 179 मैच की 172 पारियों में 197 विकेट लिए हैं।
जडेजा अगर इस आंकड़े तक पहुंच जाते तो वह भारत के लिए वनडे में 200 या उससे ज्याजा विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय स्पिनर पहुंच जाएंगे। अब तक अनिल कुंबले और हरभजन सिंह ने यह कारनामा किया है।
गौरतलब है कि नेपाल के खिलाफ हुए ग्रुप स्टेज के मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 वकेट हासिल किए थे। पाकिस्तान के खिलाफ हुआ पहला मैच बारिश के काऱण पूरा नहीं हो सका था। चिर-प्रतिद्वंदी के खिलाफ सुपर 4 मैच में भी बारिश का खतरा है। हालांकि एशियन क्रिकेट काउंसिल ने सोमवार को रिजर्व डे रखा है।