पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने शनिवार (25 मई) को इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशऩल मैच में 26 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 32 रन की पारी खेली। इस पारी के दौरान बाबर ने रोहित शर्मा का खास रिकॉर्ड तोड़ दिया।
बाबर टी-20 इंटरनेशऩल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में रोहित को पछाड़कर दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उनके अब 118 मैच की 111 पारियों में 41.10 की औसत से 3987 रन हो गए हैं। वहीं रोहित के नाम 151 मैच की 143 पारियों में 3974 रन दर्ज हैं।
इस फॉर्मेट में रन के मामले में अब बाबर से आगे सिर्फ विराट कोहली हैं. जिन्होंने 117 मैच की 109 पारियों में 4037 रन बनाए हैं।
इसके अलावा टी-20 इंटरनेशनल में बतौर कप्तान सबसे तेज 1000 रन बनाने के मामले में बाबर पहले नंबर पर आ गए हैं। उन्होंने सिर्फ 26 पारी में यह मुकाम हासिल किया है। 29 पारी के साथ रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर हैं।
Fastest 1000 T20I Runs as a Captain
— CricBeat (@Cric_beat) May 25, 2024
26 - Babar Azam
29 - Rohit Sharma
30 - Virat Kohli
31 - Faf du Plessis
31 - Jos Buttler*
32 - Aaron Finch#ENGvPAK pic.twitter.com/ifYCtwNwqY