2nd T20I: मेहदी हसन मिराज की फिरकी में फंसी इंग्लैंड,सिर्फ 117 रनों पर हुई ढेर
बांग्लादेश के खिलाफ ढाका में खेले जा रहे दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में इंग्लैंड क्रिकेट टीम निर्धारित 20 ओवरों में 117 रनों पर ऑलआउट हो गई। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की को 16 रन के कुल स्कोर पर ओपनिंग में प्रमोट किए गए डेविड मलान के रूप में…
बांग्लादेश के खिलाफ ढाका में खेले जा रहे दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में इंग्लैंड क्रिकेट टीम निर्धारित 20 ओवरों में 117 रनों पर ऑलआउट हो गई। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की को 16 रन के कुल स्कोर पर ओपनिंग में प्रमोट किए गए डेविड मलान के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद थोड़े-थोड़े अंतराल में विकेट गिरने का सिलसला शुरू हो गया।
इंग्लैंड ने लिए बन डकेट के लिए सबसे ज्यादा 28 रन की पारी खेली। इसके अलावा ओपनिंग बल्लेबाज फिलिप सॉल्ट ने 25 रन बनाए। इंग्लैंड के छह बल्लेबाज दहईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके।
बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन मिराज ने 12 रन देकर 4 विकेट लिए। इसके अवाला तस्कीन अहमद,मुस्तफिजुर रहमान, कप्तान शाकिब अल हसन और हसम महमूद ने एक-एक विकेट हासिल किया।