नाथन लियोन ने भरत को आउट कर रचा इतिहास, भारत में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले विदेशी गेंदबाज बने
ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज नाथन लियोन ने भारत के खिलाफ अहमदाबाद में खेले जा रहे चौथे और आखिरी टेस्ट मैच के चौथे दिन के खेल के दौरान श्रीकर भरत को आउट कर एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
लियोन भारत में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले विदेशी खिलाड़ी…
ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज नाथन लियोन ने भारत के खिलाफ अहमदाबाद में खेले जा रहे चौथे और आखिरी टेस्ट मैच के चौथे दिन के खेल के दौरान श्रीकर भरत को आउट कर एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
लियोन भारत में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं। भरत भारत में लियोन का 55वां शिकार बने। इस मामले में उन्होंने इंग्लैंड के पूर्व गेंदबाज डेरेक अंडरवुड को पीछे छोड़ा। अंडरवुड ने भारत में 54 टेस्ट विकेट लिए थे।
बता दें कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भी लियोन के नाम ही है। अब तक लियोन 115 विकेट चटका चुके हैं।
Most Test wickets in India by visiting players
55 - NATHAN LYON
54 - Derek Underwood
52 - Richie Benaud
43 - Courtney Walsh
40 - Muttiah Muralidaran
39 - Lance Gibbs
38 - Wes Hall
#INDvAUS— Swamp (@sirswampthing) March 12, 2023