2nd T20I: बांग्लादेश ने इंग्लैंड के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, 18 साल के खिलाड़ी का हुआ डेब्यू
बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने इंग्लैंड के खिलाफ ढाका के शेरे बांग्ला स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। तीन मैच की सीरीज में फिलहाल बांग्लादेश की टीम 1-0 से आगे है।
इंग्लैंड के प्लेइंग इलेवन…
बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने इंग्लैंड के खिलाफ ढाका के शेरे बांग्ला स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। तीन मैच की सीरीज में फिलहाल बांग्लादेश की टीम 1-0 से आगे है।
इंग्लैंड के प्लेइंग इलेवन में मार्क वुड की जगह स्पिन रेहान अहमद को मौका मिला है, जो इस मैच से डेब्यू कर रहे हैं। 18 साल 211 दिन के रेहान इंग्लैंड के लिए तीनों फॉर्मेट में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
टीमें इस प्रकार हैं
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): फिलिप साल्ट, जोस बटलर (कप्तान/विकेटकीपर), डेविड मलान, बेन डकेट, मोईन अली, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन, आदिल रशीद, रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर
बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): लिटन दास (विकेटकीपर), रोनी तालुकदार, नजमुल हुसैन शंटो, तौहीद ह्रदय, शाकिब अल हसन (कप्तान), अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, तस्किन अहमद, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद