1st Test:जीत से न्यूजीलैंड 257 रन और श्रीलंका 9 विकेट दूर,इस टीम के हारने से भारत को होगा फायदा
न्यूजीलैंड ने श्रीलंका के खिलाफ क्राइस्टर्च में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में चौथे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में 1 विकेट के नुकसान पर 28 रन बना लिए हैं। न्यूजीलैंड को जीत के लिए अभी भी 257 रनों की दरकार है। दिन का खेल खत्म…
न्यूजीलैंड ने श्रीलंका के खिलाफ क्राइस्टर्च में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में चौथे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में 1 विकेट के नुकसान पर 28 रन बना लिए हैं। न्यूजीलैंड को जीत के लिए अभी भी 257 रनों की दरकार है। दिन का खेल खत्म होने कर टॉम लैथम और केन विलियमसन नाबाद रहे। श्रीलंका के लिए एक विकेट कसुन रजिथा ने चटकाया, उन्होंने डेवोन कॉनवे को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
इससे पहले श्रीलंका ने एंजेलो मैथ्यूज (115) के शानदार शतक के दम पर 302 रन बनाए थे। पहली पारी में मिली 18 रन की बढ़त के चलते न्यूजीलैंड को जीत के लिए 285 रनों का लक्ष्य मिला। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 355 रन बनाए थे, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 373 रन का स्कोर खड़ा किया था।
बता दें कि इस मुकाबले की न्यूजीलैंड की जीत भारत के लिए भी फायदेमंद होगी। जून में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में बची एक जगह की रेस में भारत और श्रीलंका की टीम है। लेकिन श्रीलंका को फाइनल में पहुंचने के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैच की सीरीज को 2-0 से जीतना होगा।