न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम की हुई घोषणा, तमीम इकबाल की हुई वापसी
एशिया कप 2023 से बाहर हो जानें के बाद बांग्लादेशी टीम 21 सितम्बर से 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए न्यूज़ीलैंड टीम की मेजबानी करेगी। इस सीरीज के शुरूआती दो मैचों के लिए बांग्लादेशी टीम की घोषणा कर दी गयी है। वनडे कप्तान शाकिब अल हसन को इस सीरीज…
एशिया कप 2023 से बाहर हो जानें के बाद बांग्लादेशी टीम 21 सितम्बर से 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए न्यूज़ीलैंड टीम की मेजबानी करेगी। इस सीरीज के शुरूआती दो मैचों के लिए बांग्लादेशी टीम की घोषणा कर दी गयी है। वनडे कप्तान शाकिब अल हसन को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है। शाकिब की जगह लिटन दास टीम की कप्तानी संभालेंगे। वहीं इस सीरीज के लिए तमीम इकबाल की वापसी हुई है।
शाकिब के अलावा न्यूज़ीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए मुश्फिकुर रहीम, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, हसन महमूद और शोरफुल इस्लाम को भी आराम दिया गया है। वहीं नजमुल हुसैन शान्तो हैमस्ट्रिंग चोट के कारण न्यूजीलैंड सीरीज से बाहर रहेंगे। तमीम के अलावा सौम्या सरकार, महमुदुल्लाह की भी टीम में वापसी हुई है।
बांग्लादेश का स्क्वॉड: लिटन दास (कप्तान), तमीम इकबाल, सौम्या सरकार, एनामुल हक, तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, नुरुल हसन, महेदी हसन, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, तंजीम हसन साकिब, तंजीद हसन तमीम, जाकिर हसन, रिशाद हुसैन और सैयद खालिद अहमद।