T20 World Cup 2024: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला मुकाबला गुरुवार, 3 अक्टूबर को बांग्लादेश और स्कॉटलैंड के बीच यूएई के शारजाह क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है जहां बांग्लादेश की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 119 रन स्कोरबोर्ड पर टांगे हैं।
टीम के लिए सबसे ज्यादा रन शोभना मोस्टोरी ने बनाए जिन्होंने 38 बॉल पर 36 रन की पारी खेली। वहीं शादी रानी ने 32 बॉल पर 29 रनों का योगदान किया। स्कॉटलैंड के लिए सबसे सफल गेंदबाज़ सास्किया हॉर्ले रहीं जिन्होंने 2 ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट चटकाए। उनके अलावा कैथरीन ब्राइस , ओलिविया बेल और कैथरीन फ्रेजर ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।
कुल मिलाकर स्कॉटलैंड को ये मैच जीतने के लिए अब 120 बॉल पर 120 रनों की दरकार है।
टीमें:
स्कॉटलैंड महिला (प्लेइंग इलेवन): सास्किया हॉर्ले, सारा ब्राइस (विकेटकीपर), कैथरीन ब्राइस (कप्तान), आइल्सा लिस्टर, प्रियानाज चटर्जी, डार्सी कार्टर, लोर्ना जैक, कैथरीन फ्रेजर, राचेल स्लेटर, अबता मकसूद, ओलिविया बेल।
बांग्लादेश महिला (प्लेइंग इलेवन): मुर्शिदा खातून, शाथी रानी, शोभना मोस्टोरी, निगार सुल्ताना (विकेटकीपर/कप्तान), ताज नेहर, शोर्ना अख्तर, रितु मोनी, फाहिमा खातून, राबेया खान, नाहिदा अख्तर, मारुफा अख्तर।