बांग्लादेश ने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन चायकाल तक पहली पारी में 8 विकेट के नुकसान पर 112 रन बना लिए हैं। दूसरे सत्र के अंत पर मेहदी हसन मिराज 12 रन बनाकर नाबाद रहे। बांग्लादेश टीम पहली पारी में अभी भी 264 रन पीछे है।
लंच के बाद 26 रन पर 3 विकेट के नुकसान से आगे बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश टीम ने दूसरे सत्र में 5 विकेट गवाए। कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सका।
शाकिब अल हसन और लिटन दास ने मिलकर कुछ समय तक पारी को संभाला और पांचवें विकेट के लिए 51 रनों की साझेदारी की। शाकिब ने 64 गेंदों में 32 रन और लिटन ने 42 गेंदों में 22 रन बनाए।
भारत के लिए अभी तक पहली पारी में जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट, आकाशदीप और रविंद्र जडेजा ने 2-2 विकेट और मोहम्मद सिराज ने 1 विकेट हासिल किया है।
गौरतलब है कि भारत ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद पहली पारी 376 रन बनाए। जिसमे रविचंद्रन अश्विन ने सबसे ज्यादा 113 रन की पारी खेली। इसके अलावा रविंद्र जडेजा ने 86 रन औऱ यशस्वी जायसवाल ने 56 रन की पारी खेली।
बांग्लादेश के लिए गेंदबाजी में हसन महमूद ने 5 विकेट,तस्कीन अहमद ने 3 विकेट, नाहिद राणा और मेहदी हसन मिराज ने 1-1 विकेट हासिल किए।