भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाजों ने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्च मैच की पहली पारी में बांग्लादेश को 47.1 ओवर में 149 रन पर ऑलआउट कर दिया। इसके साथ ही भारतीय टीम ने पहली पारी में 227 रन की विशाल बढ़त हासिल की है। कप्तान रोहित शर्मा ने बांग्लादेश को फॉलोऑन ना देने का फैसला किया, जिसका मतलब है भारतीय टीम तीसरी पारी मे बल्लेबाजी करने आएगी।
बांग्लादेश ने पहली पारी में अपने 5 विकेट सिर्फ 40 रन के कुल स्कोर पर ही गवा दिए थे। जिसके बाद शाकिब अल हसन और लिटन दास के बीच छठे विकेट के लिए 51 रनो की साझेदारी देखने को मिली। शाकिब ने 64 गेंदों में 32 रन, और लिटन ने 42 गेंदों में 22 रन बनाए। इसके अलावा मेहदी हसन मिराज ने 52 गेंदों में नाबाद 27 रन बनाए।
भारत के लिए पहली पारी में जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट, आकाशदीप,मोहम्मद सिराज और रविंद्र जडेजा ने 2-2 विकेट हासिल किए।
गौरतलब है कि भारत ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद पहली पारी 376 रन बनाए। जिसमे रविचंद्रन अश्विन ने सबसे ज्यादा 113 रन की पारी खेली। इसके अलावा रविंद्र जडेजा ने 86 रन औऱ यशस्वी जायसवाल ने 56 रन की पारी खेली।
Bangladesh Bowled Out For Just 149!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) September 20, 2024
India Will Bat Again!
Live #INDvBAN Score @ https://t.co/AU2y6RJLUv pic.twitter.com/qWrej3uRcJ
बांग्लादेश के लिए गेंदबाजी में हसन महमूद ने 5 विकेट,तस्कीन अहमद ने 3 विकेट, नाहिद राणा और मेहदी हसन मिराज ने 1-1 विकेट हासिल किए।