भारतीय कप्तान औऱ स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में पहले टेस्ट की दोनों पारियों में फ्लॉप रहे। पहली पारी में 6 रन पर आउट होने के बाद दूसरी पारी में वह 7 गेंदों में 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इस छोटी सी पारी के दौरान ही रोहित ने साल 2024 में अपने 1000 इंटरनेशनल रन पूरे कर लिए और इसके साथ ही उन्होंने कुछ खास रिकॉर्ड बना दिए।
सबसे ज्यादा बार एक साल में 1000 इंटरनेशनल रन बनान वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में रोहित चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। यह दसवीं बार है जब उन्होंने एक साल में 1000 इंटरनेशनल रन बनाए हैं औऱ इस लिस्ट में सौरव गांगुली को पीछे छोड़ा। 16 बार के साथ सचिन तेंदुलकर पहले और 12 बार के साथ विराट कोहली दूसरे नंबर पर हैं। वहीं 11-11 बार के साथ राहुल द्रविड़ औऱ एमएस धोनी संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर हैं।
Most times Scored 1000+ runs in a Calender Year for India
— CricBeat (@Cric_beat) September 20, 2024
16 - Sachin Tendulkar
12 - Virat Kohli
11 - Rahul Dravid
11 - MS Dhoni
10 - Rohit Sharma*#INDvBAN
इसले अलावा बतौर भारतीय कप्तान सबसे ज्यादा बार एक साल में 1000 या उससे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने के मामले में रोहित संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर आ गए हैं। दूसरी बार यह कारनामा कर राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर की बराबरी की। उनसे आगे एमएस धोनी, सौरव गंगुली, मोहम्मद अजहरुद्दीन और विराट कोहली हैं।