Syed Mushtaq Ali Trophy 2021: बड़ौदा ने छत्तीसगढ़ को 9 विकेट से हराया, ये 2 खिलाड़ी बने जीत के हीरो
लुकमान मेरीवाला (Lukman Meriwala) के पांच विकेटों के बाद केदार देवधर (Kedar Devdhar) की शानदार बल्लेबाजी की मदद से बड़ौदा ने गुरुवार को एफबी कॉलोनी ग्राउंड पर खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 टूर्नामेंट के एलीट ग्रुप-सी मैच में छत्तीसगढ़ को नौ विकेट से हरा दिया। बड़ौदा की तीन…
लुकमान मेरीवाला (Lukman Meriwala) के पांच विकेटों के बाद केदार देवधर (Kedar Devdhar) की शानदार बल्लेबाजी की मदद से बड़ौदा ने गुरुवार को एफबी कॉलोनी ग्राउंड पर खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 टूर्नामेंट के एलीट ग्रुप-सी मैच में छत्तीसगढ़ को नौ विकेट से हरा दिया। बड़ौदा की तीन मैचों में यह लगातार तीसरी जीत है और टीम 12 अंकों के साथ अपने ग्रुप में टॉप पर है। छत्तीसगढ़ की तीन मैचों में यह लगातार तीसरी हार है। देखें पूरा स्कोरकार्ड
छत्तीसगढ़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.3 ओवर में 90 रन का स्कोर बनाया। टीम के लिए शशांक चंद्राकर ने सर्वाधिक 20 और सुमित रुइकर ने 18 तथा अमनदीप खरे ने 13 रन बनाए।
बड़ौदा के लिए मेरीवाला ने आठ रन देकर पांच विकेट झटके। उनके अलावा कार्तिक को दो विकेट मिला।
बड़ौदा ने छत्तीसगढ़ से मिले 91 रनों के लक्ष्य को 12.3 ओवर में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। देवधर ने 41 गेंदों पर सात चौकों की मदद से नाबाद 44 और विष्णु सोलंकी ने नाबाद 42 रन बनाए।