8वें नंबर के बल्लेबाज ने भारत के खिलाफ तूफानी पचास से बनाया अनोखा रिकॉर्ड, पहली बार हुआ ऐसा
आयरलैंड ने भारत के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में बैरी मैक्कार्थी के अर्धशतक की मदद से पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 139 रन का स्कोर बनाया। इसी के साथ उन्होंने एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वो भारत के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में अर्धशतक…
आयरलैंड ने भारत के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में बैरी मैक्कार्थी के अर्धशतक की मदद से पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 139 रन का स्कोर बनाया। इसी के साथ उन्होंने एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वो भारत के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में अर्धशतक बनाने वाले पहले टेलेंडर बन गए हैं।
वो आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे और आयरलैंड को सम्मानजनक स्कोर तक लेकर गए। उन्होंने आखिरी ओवर करने आये अर्शदीप सिंह की आखिरी गेंद पर छक्का जड़ते हुए अपना पहला अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 33 गेंद में नाबाद 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 4 छक्के लगाए। हालांकि आयरलैंड को बारिश के कारण DLS मेथड के तहत 2 रन से हार का सामना करना पड़ा। भारत का स्कोर जब 6.5 ओवर में 45 रन था तभी बारिश आ गयी और मैच को रोकना पड़ गया। इसके बाद बारिश नहीं रुकी।
Barry McCarthy becomes the first tailender to score a T20I fifty against India.
— Kausthub Gudipati (@kaustats) August 18, 2023
(No.8 or lower)#IREvINDpic.twitter.com/Eenyj94hCf