जसप्रीत बुमराह ने कप्तानी डेब्यू पर बनाया अनोखा रिकॉर्ड,T20I में ऐसा करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बने
भारतीय क्रिकेट टीम ने शुक्रवार (18 अगस्त) को डबलिन में खेले गए तीन मैच की सीरीज के पहले मुकाबले में डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार आय़रलैंड को 2 रन से हरा दिया। आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 139 रन बनाए। इसके जवाब में भारत…
भारतीय क्रिकेट टीम ने शुक्रवार (18 अगस्त) को डबलिन में खेले गए तीन मैच की सीरीज के पहले मुकाबले में डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार आय़रलैंड को 2 रन से हरा दिया। आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 139 रन बनाए। इसके जवाब में भारत ने 6.5 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 47 रन बनाए। जिसके बाद बारिश के कारण खेल काफी देर रूका और अंपायरों ने मैच खत्म करने का फैसला लिया।
कप्तान जसप्रीत बुमराह ने अपने कोटे क चार ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट लिए। जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इसके साथ ही बुमराह के नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया। बुमराह पहले भारतीय बन गए हैं जिन्होंने टी-20 इंटरनेशनल कप्तानी डेब्यू पर प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है।
गौरतलब है कि बुमराह ने करीब एक साल बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की है। वह चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे थे। इस सीरीज में हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है।
Jasprit Bumrah becomes the first Indian to win Player of the Match on T20I captaincy debut.#IREvINDpic.twitter.com/RkwtGdMmmx
— Kausthub Gudipati (@kaustats) August 18, 2023