WATCH: ग्लेन मैक्सवेल ने मारा गगनचुंबी छक्का, स्टेडियम की छत पर गिरी गेंद
बिग बैश लीग 2023-24 के 14वें मुकाबले में ग्लेन मैक्सवेल की कप्तानी वाली मेलबर्न स्टार्स ने मोइसेस हेनरिक्स की कप्तानी वाली सिडनी सिक्सर्स को 4 विकेट से हरा दिया। इस मैच को जीतने के लिए स्टार्स के सामने 155 रनों का लक्ष्य था जिसे उन्होंने 19.3 ओवरों में 6 विकेट खोकर हासिल…
बिग बैश लीग 2023-24 के 14वें मुकाबले में ग्लेन मैक्सवेल की कप्तानी वाली मेलबर्न स्टार्स ने मोइसेस हेनरिक्स की कप्तानी वाली सिडनी सिक्सर्स को 4 विकेट से हरा दिया। इस मैच को जीतने के लिए स्टार्स के सामने 155 रनों का लक्ष्य था जिसे उन्होंने 19.3 ओवरों में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस मैच में स्टार्स के लिए मार्कस स्टोइनिस और ग्लेन मैक्सवेल जैसे खिलाड़ी भी खेल रहे थे लेकिन इन दोनों के बल्ले से ज्यादा रन ना निकलने के बावजूद स्टार्स ने आसानी से जीत हासिल कर ली।