Big Bash League: इस टीवी चैनल पर भारतीय दर्शक देख सकते है BBL 10 के धमाकेदार LIVE मैच
बिग बैश लीग के 10वें सीजन की शुरूआत 10 दिसंबर(गुरूवार) से होगी। भारत के फैंस के लिए खुशी की बात है कि वो इस बड़ी टी-20 लीग को कल से भारतीय समयनुसार सोनी सिक्स(SONY SIX) पर देख सकते है। पहला मैच सुबह 10:35 बजे से शुरू होगा तो वहीं दूसरा…
Advertisement
BBL 10 On Sony Six In India
बिग बैश लीग के 10वें सीजन की शुरूआत 10 दिसंबर(गुरूवार) से होगी। भारत के फैंस के लिए खुशी की बात है कि वो इस बड़ी टी-20 लीग को कल से भारतीय समयनुसार सोनी सिक्स(SONY SIX) पर देख सकते है। पहला मैच सुबह 10:35 बजे से शुरू होगा तो वहीं दूसरा दोपहर 1:45 बजे से।
बीबीएल के 10वें सीजन में इस बार कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही है। इस दौरान मैदान पर कुछ दर्शकों को भी आने की मंजूरी मिलेगी।
सीजन का पहला मैच पिछले साल की विजेता सिडनी सिक्सर्स और होबर्ट हरिकेंस के बीच खेला जाएगा।