BCCI का बड़ा फैसला,स्टार क्रिकेटर्स को रहना होगा घरेलू मैच के लिए उपलब्ध,सिर्फ 3 खिलाड़ियों को मिली छूट
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सभी स्टार क्रिकेटरों को निर्देश किए हैं कि जब वह नेशनल ड्यूटी से फ्री हो तो घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए उपलब्ध रहें। हालांकि सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह इसमें छूट दी गई है।
खिलाड़ी की फॉर्म बनाए रखने में…
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सभी स्टार क्रिकेटरों को निर्देश किए हैं कि जब वह नेशनल ड्यूटी से फ्री हो तो घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए उपलब्ध रहें। हालांकि सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह इसमें छूट दी गई है।
खिलाड़ी की फॉर्म बनाए रखने में घरेलू क्रिकेट के रोल के मद्देनजर बीसीसीआई द्वारा यह फैसला लिया गया है। बता दें कि इसके चलते दलीप ट्रॉफी के लिए टीम भी नेशनल सिलेक्शन कमेटी चुनेगी।
बोर्ड ने टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ियों को निर्देश दिया है कि वह बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज की तैयारियों के लिए कम से कम एक या दो दलीप ट्रॉफी मुकाबला जरूर खेलें।
बीसीसीआई से जुड़े सूत्र ने पीटीआई से कहा, " इस हार क्षेत्रीय सिलेक्शन कमेटी दलीप ट्रॉफी के लिए टीम नहीं चुनेगी। नेशनल सिलेक्शन कमेटी दलीप ट्रॉफी की टीमें चुनेगी। टेस्ट टीम में जगह की रेस में शामिल सभी खिलाड़ी चुने जाएंगे। रोहित, विराट और बुमराह के पास विकल्प होगा कि वह खेलें या नहीं।”
बता दें कि भारतीय टीम को अपनी सरजमीं पर बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। इसके बाद साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है।