भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने जम्मू-कश्मीर क्रिकेट संघ (जेकेसीए) का कामकाज देखने के लिए सब समिति का गठन किया है जिसमें पूर्व रणजी खिलाड़ी मिथुन मनहास भी शामिल हैं।
बीसीसीआई ने तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है जिसमें मिथुन के अलावा अनिल गुप्ता और सुनील सेठी शामिल हैं। बीसीसीआई ने बयान जारी कर कहा, "इनके अलावा माजिद दार श्रीनगर में क्रिकेट डेवलपमेंट पर नजर रखेंगे और सब समिति के सदस्यों को रिपोर्ट करेंगे।"
बयान में कहा, "सब समिति जेकेसीए का कामकाज देखेगी और मौजूदा समिति के नियंत्रण में रहकर काम करेगी।" मार्च में जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय की डिवीजन पीठ के आदेश के बाद बीसीसीआई ने जेकेसीए के कामकाज को देखने के लिए समिति बनाई है। इस समिति में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली, अध्यक्ष जय शाह, कोषाध्यक्ष अरूण धूमल और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला शामिल हैं। इस समिति ने सब समिति का गठन किया है।