IPL 2025: भुवनेश्वर कुमार KKR के खिलाफ रच सकते हैं इतिहास, ड्वेन ब्रावो का महारिकॉर्ड खतरे में
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के तेज गेंदबाद भुवनेश्वर कुमार के पास शनिवार (22 मार्च) को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के पहले मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
भुवनेश्वर अगर इस मैच में 3 विकेट हासिल कर लेते हैं तो आईपीएल…
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के तेज गेंदबाद भुवनेश्वर कुमार के पास शनिवार (22 मार्च) को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के पहले मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
भुवनेश्वर अगर इस मैच में 3 विकेट हासिल कर लेते हैं तो आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पूर्व गेंदबाज ड्वेन ब्रावो को पछाड़कर दूसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे। भुवी ने इस लीग में 176 मैच में 181 विकेट हासिल किए हैं। वहीं ब्रावो के नाम 161 मैच की 158 पारियों में 183 विकेट दर्ज हैं। आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट के साथ युजवेंद्र चहल पहले नंबर पर और पीयूष चावला दूसरे नंबर पर है।
इस लिस्ट में केकेआर के सुनील नारायण के पास भी उनसे आगे निकलने का मौका होगा। इसके लिए उन्हें 4 विकेट की दरकार है। नारायण ने अभी तक आईपीएल में 177 मैच की 175 पारियों में 180 विकेट लिए हैं।
बता दें भुवनेश्वर इससे पहले सनराइजर्स हैदरबादा की टीम का हिस्सा था। इस सीजन के मेगा ऑक्शन में उन्हें आरसीबी की टीम ने 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा था।