BPL 2024: शोएब मलिक विवाद के सुर्खियों में आने के बाद फॉर्च्यून बारिशाल ने रिप्लेसमेंट के रूप में इस खिलाड़ी को किया शामिल
बांग्लादेश प्रीमियर लीग (Bangladesh Premier League) की फ्रेंचाइजी फॉर्च्यून बारिशाल (Fortune Barishal) ने 2024 मौजूदा एडिशन में अनुभवी शोएब मलिक (Shoaib Malik) की जगह पाकिस्तानी बल्लेबाज अहमद शहजाद (Ahmed Shehzad) को टीम में शामिल कर लिया है। मलिक हाल ही में बांग्लादेश में टी20 टूर्नामेंट के दौरान विवाद में फंस…
बांग्लादेश प्रीमियर लीग (Bangladesh Premier League) की फ्रेंचाइजी फॉर्च्यून बारिशाल (Fortune Barishal) ने 2024 मौजूदा एडिशन में अनुभवी शोएब मलिक (Shoaib Malik) की जगह पाकिस्तानी बल्लेबाज अहमद शहजाद (Ahmed Shehzad) को टीम में शामिल कर लिया है। मलिक हाल ही में बांग्लादेश में टी20 टूर्नामेंट के दौरान विवाद में फंस गए थे।
आपको बता दे कि शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खुलना टाइगर्स के खिलाफ मैच में मलिक ने एक ही ओवर में 3 नो बॉल फेंक दी थी जिस वजह से स्ट्राइकर्स ने आज यानी 26 जनवरी को कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया और ये और ये मैच फिक्सिंग के आरोप के कारण हुआ है और ये मैच फिक्सिंग के आरोप के कारण हुआ है। हालांकि इससे पहले गुरुवार को एक आधिकारिक बयान में ये कहा गया था कि शोएब मलिक बांग्लादेश प्रीमियर लीग के बचे हुए मैच नहीं खेलेंगे क्योंकि उन्हें व्यक्तिगत कारणों की वजह से दुबई जाना है।
Landed in Sylhet for Bangladesh Premier League 2024. First match tomorrow In Shaa Allah! Go, Fortune Barishal #FortuneBarishal #SouthernArmy #BPL2024 pic.twitter.com/3o9PsFs788
— Ahmad Shahzad (@iamAhmadshahzad) January 26, 2024
आपको बता दें कि फॉर्च्यून बरिशाल और खुलना टाइगर्स के बीच खेले गए मुकाबले में पावरप्ले के दौरान एक ओवर करते हुए शोएब मलिक ने तीन नो बॉल किये थे। किसी स्पिनर के द्वारा नो बॉल करना अक्सर ही चर्चाओं का विषय रहता है और शोएब ने तो तीन-तीन नो बॉल फेंके थे जिस वजह से अब इस घटना को फिक्सिंग के एंगल से देखा जाने लगा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसी वजह से उनका कॉन्ट्रैक्ट कैंसिल हुआ है।