पाकिस्तान टीम के डायरेक्टर हफीज ने किया खुलासा, बताया ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड में किस वजह से मिली करारी सीरीज हार
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के पाकिस्तान टीम के डायरेक्टर और हेड कोच मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) ने कथित तौर पर ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड में अपनी हालिया सीरीज हार पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने इन दोनों सीरीज हार का कारण खिलाड़ियों का खराब प्रदर्शन बताया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया में…
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के पाकिस्तान टीम के डायरेक्टर और हेड कोच मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) ने कथित तौर पर ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड में अपनी हालिया सीरीज हार पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने इन दोनों सीरीज हार का कारण खिलाड़ियों का खराब प्रदर्शन बताया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा था। वहीं न्यूज़ीलैंड में हुई 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उन्हें 4-1 से हार झेलनी पड़ी थी।
43 साल के हफीज ने पिछले साल भारत में पाकिस्तान के निराशाजनक वर्ल्ड कप अभियान के बाद डायरेक्टर और हेड कोच का पद संभाला था। हालांकि हफीज के अंडर में पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड में हार का सामना करना पड़ा था। जियो न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार, हफीज ने कथित तौर पर अंतरिम पीसीबी अध्यक्ष शाह खावर से मुलाकात की, जिसमें सीओओ नसीम सलमान भी मीटिंग में मौजूद थे। मीटिंग में हफीज ने कहा कि जब पाकिस्तान के लिए खेलने की बात आती है तो क्रिकेटरों का गेम पर फोकस नहीं होता है और इसके बजाय उनका प्राथमिक ध्यान फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलने पर होता है।