पंजाब के खिलाफ मैच के दौरान इस कारण अपने खिलाड़ियों को लगाई फटकार, दिनेश कार्तिक ने खोला राज
4 मई। युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (नाबाद 65) की परिपक्व पारी ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स को शुक्रवार को मेजबान किंग्स इलेवन पंजाब के ऊपर सात विकेट से बेहद अहम जीत दिला दी।
शुभमन गिल को उनके शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ…
4 मई। युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (नाबाद 65) की परिपक्व पारी ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स को शुक्रवार को मेजबान किंग्स इलेवन पंजाब के ऊपर सात विकेट से बेहद अहम जीत दिला दी।
शुभमन गिल को उनके शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया था। आपको बता दें कि इस मैच में जहां शुभमन गिल की पारी ने हर किसी का दिल जीता तो वहीं दूसरी ओर दिनेश कार्तिक के गुस्से ने हर किसी को हैरान किया।
मैच के बाद दिनेश कार्तिक ने इस बारे में बात की और कहा कि वो कभी भी इस तरह से अपने गुस्से का इजहार नहीं करते हैं लेकिन इस अहम मैच में खिलाड़ियों का बॉडी लैंग्वेज नकारात्मक मुझे लग रहा था ऐसे में मुझे लगा कि इन सभी को अपनी फीलिंग के बारे में अवगत कराना चाहिए कि मैं क्या सोच रहा हूं।