IPL 2025: सबसे बड़ी हार के बाद SRH के कप्तान पैट कमिंस का गुस्सा फूटा, बताया केकेआर के खिलाफ कहां हुई गलती
पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद को गुरुवार (3 अप्रैल) को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों 80 रन से हार का सामना करना पड़ा। रनों के हिसाब से आईपीएल में हैदराबाद की यह सबसे बड़ी…
पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद को गुरुवार (3 अप्रैल) को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों 80 रन से हार का सामना करना पड़ा। रनों के हिसाब से आईपीएल में हैदराबाद की यह सबसे बड़ी हार है।
मुकाबले के बाद कमिंस ने खराब फील्डिंग को लेकर नाराजगी जताई और कहा कि उन्हें कोलकाता को कम स्कोर पर रोकना चाहिए थे।
कमिंस ने कहा, “ अच्छा समय नहीं हैं, मुझे लगता है यह लक्ष्य हासिल किया जा सकता था, विकेट काफी अच्छी थी। गेंदबाज़ी के दौरान हमने काफ़ी रन दे दिए। फ़ील्डिंग में हमारा प्रदर्शन संतोषजनक नहीं रहा। लगातार तीन मैच में हार, हमें शायद पीछे मुड़कर देखना चाहिए कि क्या हम बेहतर विकल्प चुन सकते थे।”
कहां गलती हुई यह पूछे जाने पर कमिंस ने कहा, “मुख्य रूप से हमारी फील्डिंग थी, कुल मिलाकर गेंदबाजी खराब नहीं थी। हमें कुछ कैच लेने चाहिए थे औऱ उन्हें थोड़ा पहले रोकना चाहिए था।”