NZ vs PAK: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को झटका, धाकड़ बल्लेबाज पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे वनडे से बाहर
पाकिस्तान के खिलाफ शनिवार (5 अप्रैल) को माउंट म़ॉन्गनुई के बे ओवल में होने वाले तीसरे औऱ आखिरी वनडे मैच से पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। बाएं हाथ के बल्लेबाज मार्क चैपमैन इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं औऱ उनकी जगह टिम सेफर्ट टीम में…
पाकिस्तान के खिलाफ शनिवार (5 अप्रैल) को माउंट म़ॉन्गनुई के बे ओवल में होने वाले तीसरे औऱ आखिरी वनडे मैच से पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। बाएं हाथ के बल्लेबाज मार्क चैपमैन इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं औऱ उनकी जगह टिम सेफर्ट टीम में बरकरार रहेंगे।
मार्क चैपमैन हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण हेमिल्टन मे हुए दूसरे वनडे मैच में भी नहीं खेल पाए थे। उन्हें यह चोट नेपियर में खेले गए पहले वनडे मैच के दौरान फील्डिंग करते हुए लगी थी। शुक्रवार को हुए टेस्ट के बाद पता चला कि वह तीसरे वनडे के लिए पूरी तरह फिट नहीं है।
बता दें कि चोटिल होने से पहले नेपियर वनडे मैच में चैपमैन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 132 रन बनाए थे, जो उनके करियर की बेस्ट पारी थी। चैपमैन की जगह टीम में आए सेफर्ट ने हाल मेपाकिस्तान के खिलाफ पांच टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए 249 रन बनाए थे।
तीन मैचों की सीरीज के पहले दो मुकाबले जीतकर न्यूजीलैंड पहले ही सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है।