Champions Trophy 2025: साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान के खिलाफ पहले चुनी बल्लेबाजी, हेनरिक क्लासेन हुए बाहर
साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने अफगानिस्तान के खिलाफ करांची के नेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। दोनों की टीमों का मौजूदा एडिशन में पहला मुकाबला है।
हेनरिक क्लासेन साउथ…
साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने अफगानिस्तान के खिलाफ करांची के नेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। दोनों की टीमों का मौजूदा एडिशन में पहला मुकाबला है।
हेनरिक क्लासेन साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं है। हालांकि इसे लेकर किसी वजह का खुलासा नहीं हुआ है।
टीमें इस प्रकार है
साउथ अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), टोनी डी जोर्जी, टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, मार्को यान्सेन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, लुंगी एंगिडी।
अफगानिस्तान (प्लेइंग इलेवन): रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, गुलबदीन नायब, मोहम्मद नबी, राशिद खान, फजलहक फारूकी, नूर अहमद।