इंग्लैंड वूमेंस क्रिकेट टीम की चार्ली डीन (Charlie Dean) ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में इतिहास रच दिया। वो 26वीं पारी में वूमेंस वनडे में सबसे तेज 50 विकेट के आंकड़े तक पहुंचने वाली पहली खिलाड़ी बन गयी। वहीं न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में इंग्लैंड ने 4 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया।
डीन ने ब्रुक हॉलिडे को आउट करते हुए वनडे में पारियों के हिसाब से सबसे तेज 50 विकेट पूरे किये। उन्होंने कीवी टीम के खिलाफ पहले वनडे मैच में 9 ओवर में 57 रन देते हुए 3 विकेट हासिल किये।
वूमेंस वनडे में सबसे तेज 50 विकेट (पारी के हिसाब से)
चार्ली डीन (इंग्लैंड) – 26
लिन फ़ुलस्टन (ऑस्ट्रेलिया) – 27
लौरा मार्श (इंग्लैंड) – 28
राजेश्वरी गायकवाड़ (भारत) – 28
चार्माइन मेसन (ऑस्ट्रेलिया) – 29
डेन वैन नीकेर्क (दक्षिण अफ्रीका) – 29
पहले वनडे में न्यूज़ीलैंड पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.2 ओवर में 207 पर ऑलआउट हो गया था। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम ने मैच को 41.2 ओवर में 6 विकेट खोकर और 209 रन बनाकर जीत लिया।