13 मई,(CRICKETNMORE)। अंबाती रायडू (100*) के शानदार शतक औऱ शेन वॉटसन की शानदार पारी की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स ने टेबल टॉपर सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही सीएसके के 16 पॉइंट्स हो गए हैं और उसने प्लेऑफ की तरफ एक और कदम बड़ा लिया है। स्कोरकार्ड
जीत के लिए 180 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी चेन्नई ने 19 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर रन बनाकर आसानी से मैच जीत लिया।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम की शुरुआत अच्छी रही और रायडू और वॉटसन ने मिलकर पहले विकेट के लिए 13.3 ओर में 134 रन जोड़े। हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने वॉटसन को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा।
रायडू ने आतिशी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 62 गेंदों मे 7 चौकों और 7 छक्कों की मदद से रन नाबाद 100 की पारी खेली। वही वॉटसन ने 35 गेंदों में पांच चौकों और 2 छक्कों की मदद से 57 रन बनाए।
इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम ने शिखर धवन (79) और कप्तान केन विलियमसन (51) की शतकीय साझेदारी के दम पर निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए।
सीएसके के लिए शार्दुल ठाकुर ने दो, वहीं ड्वेन ब्रावो और दीपक चहर ने एक-एक विकेट हासिल किया।