भारत ने 71 साल में पहली बार ऑस्ट्रेलिया में जीती सीरीज, ये खिलाड़ी बना मैन ऑफ द सीरीज
7 जनवरी,(CRICKETNMORE)। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी चौथे और आखिरी टेस्ट मैच के पांचवें दिन सोमवार का खेल बारिश के कारण धुल गया और अधिकारियों ने इसे रद्द करने की घोषणा की। ऐसे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम की…
7 जनवरी,(CRICKETNMORE)। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी चौथे और आखिरी टेस्ट मैच के पांचवें दिन सोमवार का खेल बारिश के कारण धुल गया और अधिकारियों ने इसे रद्द करने की घोषणा की। ऐसे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम की है।
इस जीत के साथ भारतीय टीम ने 71 साल बाद नया इतिहास रचा है। भारतीय टीम ने 71 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में उसके खिलाफ सीरीज में जीत हासिल की है।
सिडनी टेस्ट मैच में 193 रन की शानदार पारी औऱ टेस्ट सीरीज में 521 रन बनाने के लि चेतेश्वर पुजारा को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। पुजारा ने इस सीरीज में सबसे ज्यादा तीन शतक लगाए।