चेतेश्वर पुजारा ने लॉर्ड्स के मैदान पर रचा इतिहास, 125 साल बाद बनाया ऐसा रिकॉर्ड
भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने काउंटी क्रिकेट के मौजूदा सीजन में एक और दोहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया। ससेक्स की टीम की कप्तानी करते हुए पुजारा ने मिडलसेक्स के खिलाफ लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे काउंटी डिविजन 2 के मुकाबले में 403 गेंदों में…
भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने काउंटी क्रिकेट के मौजूदा सीजन में एक और दोहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया। ससेक्स की टीम की कप्तानी करते हुए पुजारा ने मिडलसेक्स के खिलाफ लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे काउंटी डिविजन 2 के मुकाबले में 403 गेंदों में 21 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 231 रन की पारी खेली।
125 साल बाद ऐसा हुआ है जब ससेक्स के लिए खेलते हुए किसी खिलाड़ी ने लॉर्ड्स के मैदान पर दोहरा शतक जड़ा है। इससे पहले 13 मई 1897 को केएस रंजीतसिंहजी ने ससेक्स के लिए नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए एमसीसी के खिलाफ 260 रनों की पारी खेली थी।
पुजारा का इस सीजन का यह तीसरा दोहरा शतक है। इससे पहले उन्होंने डर्बीशायर के खिलाफ नाबाद 201 और डरहम के खिलाफ 203 रन की पारी खेली थी।
The last two Sussex players to make a double century at Lord's...
13 May 1897 - 260 by KS Ranjitsinhji against MCC (@#3)
20 July 2022 - 231 by Cheteshwar Pujara against Middlesex (@#4)
Note: MCC followed on but yet won the match by 46 runs!— Mohandas Menon (@mohanstatsman) July 21, 2022