4,4,4,4: चेतेश्वर पुजारा का इंग्लैंड में कहर जारी, अब वनडे में कप्तानी करते हुए ठोका पचासा, देखें VIDEO
भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का इंग्लैंड की सरजमीं पर शानदार प्रदर्शन जारी है। काउंटी क्रिकेट में धमाल मचाने के बाद अब 50 ओवर क्रिकेट में भी उन्होंने अपना जलवा बिखेरा है। ससेक्स की टीम की कप्तानी करते हुए पुजारा ने शुक्रवार (5 अगस्त) को ग्लॉस्टरशायर के खिलाफ हुए रॉयल लंदन…
भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का इंग्लैंड की सरजमीं पर शानदार प्रदर्शन जारी है। काउंटी क्रिकेट में धमाल मचाने के बाद अब 50 ओवर क्रिकेट में भी उन्होंने अपना जलवा बिखेरा है। ससेक्स की टीम की कप्तानी करते हुए पुजारा ने शुक्रवार (5 अगस्त) को ग्लॉस्टरशायर के खिलाफ हुए रॉयल लंदन वनडे कप 2022 के मुकाबले में अर्धशतक जड़ा।
चार नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे पुजारा ने 71 गेंदों में चार चौकों की मदद से 63 रन की पारी खेली। टॉम स्मिथ की गेंद पर पुजारा जेम्स ब्रेसी के हाथों स्टम्प आउट होकर पवेलियन लौटे। बता दें कि पुजारा अपने लिस्ट ए करियर में पहली बार स्टम्प आउट हुए हैं।
Cheteshwar Pujara was dimissed stumped out for the first time in his ListA career. 4th time overall in his 548 professional innings.
— Sooraj Ayyappan (@Sooraj_Ayyappan) August 5, 2022
इससे पहले पुजारा ने ससेक्स के लिए काउंट्री क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 8 मैच की 13 पारियों में 109.40 की औसत से 1094 रन बनाए और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं।
A first Sharks Royal London Cup half-century for @cheteshwar1. pic.twitter.com/pPv3ar93eZ
— Sussex Cricket (@SussexCCC) August 5, 2022