
12 अगस्त,(CRICKETNMORE)। भारत के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन मेजबान इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी 7 विकेट के नुकसान पर 396 रनों पर घोषित कर दी। इंग्लैंड के पास पहली पारी में 289 रनों की बढ़त हासिल कर ली है।
हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बला की खूबसूरत, देखिए PHOTOS
इंग्लैंड के लिए पहली पारी में ऑलराउंडर क्रिस वोक्स ने सबसे ज्यादा नाबाद 137 रनो की पारी खेली। इसके साथ ही वोक्स इंग्लैंड के लिए 7वें या उससे निचले क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए भारत के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
इससे पहले यह रिकॉर्ड जैक रसेल के नाम था। रसेल ने साल 1996 में भारत के खिलाफ लॉर्ड्स में ही खेले गए मुकाबले में 124 रनों की पारी खेली थी।
Chris Woakes now holds the record of scoring most runs against India for England batting at No.7 or lower in a Test innings surpassing Jack Russell who made 124 runs at Lord's in 1996.#ENGvIND
— Umang Pabari (@UPStatsman) August 12, 2018