
11 अगस्त,(CRICKETNMORE)। भारत के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट मैच में डेब्यू करने वाले इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज ओली पोप ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
ओली पोप लॉर्ड्स के मैदान पर सबसे कम उम्र में बल्लेबाजी करने वाले इंग्लैंड के तीसरे क्रिकेटर बन गए हैं। पोप ने 20 साल 221 दिन की उम्र में यह उपलब्धि हासिल की है।
दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
लॉर्ड्स में सबसे कम उम्र में बल्लेबाजी करने का रिकॉर्ड डेनिस कॉम्प्टन के नाम है। उन्होंने 1938 में 20 साल 32 दिन की उम्र यह कारनामा किया किया था। इसके अलावा जैक क्रॉफर्ड ने 1907 में 20 साल 212 दिन के उम्र में लॉर्ड्स में पहली बार बल्लेबाजी की थी।
Youngest England players to bat at Lord's:
— Deepu Narayanan (@deeputalks) August 11, 2018
20y 032d Denis Compton in 1938
20y 212d Jack Crawford in 1907
20y 221d OLLIE POPE in 2018
20y 297d James Anderson in 2003
20y 304d Dom Bess in 2018#ENGvIND