21 मई, (CRICKETNMORE)। न्यूजीलैंड के खतरनाक ऑलराउंडर कॉलिन डी ग्रैडहोम 2018-19 के घरेलू क्रिकेट सीजन में नॉर्दन डिस्ट्रिक्ट टीम के लिए खेलेंगे। इससे पहले वह पिछले 11 सालों से ऑकलैंड की टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। लेकिन अपना घर बदलन के बाद अब वह नॉर्दन डिस्ट्रिक्ट के लिए खेलते हुए नजर आएंगे।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
ग्रैंडहोम ने अब तक 94 फर्स्ट क्लास, 120 लिस्ट ए मैच और 150 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्हें बल्ले औऱ गेंदबाज से अच्छा प्रदर्शन किया है। इसके साथ ही वह न्यूजीलैंड के लिए तीनों फॉर्मेट खेल रहे हैं।
गौरतलब है कि ग्रैंडहोम इंडियन प्रीमियर लीग 2018 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के लिए खेले। जो अब प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। ग्रैंडहोम ने आरसीबी के लिए खेलते हुए 9 मैचों में 155.95 की औसत से 131 रन बनाए और दो विकेट भी चटकाए।