श्रीलंका वनडे सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका टीम का एलान, ये खतरनाक खिलाड़ी हुआ बाहर
18 जून,(CRICKETNMORE)। श्रीलंका के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की वनडे सीरीज और एकमात्र टी20 इंटरनेशनल मैच के लिए साउथ अफ्रीका ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस टीम चोटिल होने के कारण पूरे श्रीलंका दौरे से बाहर गए हैं। उनकी जगह वायान मुलडर…
18 जून,(CRICKETNMORE)। श्रीलंका के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की वनडे सीरीज और एकमात्र टी20 इंटरनेशनल मैच के लिए साउथ अफ्रीका ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस टीम चोटिल होने के कारण पूरे श्रीलंका दौरे से बाहर गए हैं। उनकी जगह वायान मुलडर को टीम में मौका मिला है।
देखें दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर
मॉरिस चोटिल होने के कारण आईपीएल 2018 से भी बाहर हो गए थे। वह दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए सिर्फ 6 मैच ही खेल पाए थे। वनडे टीम में रीज़ाहेन्ड्रिक्स और जूनियर डाला को टीम में मौका मिला है। वह इस सीरीज में वनडे क्रिकेट में डेब्यू कर सकते हैं।
श्रीलंका औऱ साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच 29 जुलाई को दाम्बुला में खेला जाएगा।
साउथ अफ्रीका की टीम:
फफ डु प्लेसिस (कप्तान), हाशिम अमला, जूनियर डाला, क्विंटन डी कॉक, जेपी ड्यूमिनी, रीज़ा हैंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, वायन मुलडर, लुंगिसानी नगिडी, एंदिले फेहलुकवायो, कागिसो रबाडा, तबरेस शम्सी।